लक्सर। इंडियन रिपोर्टर क्लब लक्सर की ओर से लक्सर में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लक्सर, रुड़की, लंढौरा, कलियर, मंगलौर सहित कई शहरों के पत्रकार शामिल हुए।
समारोह में पहुंचे एसडीएम सौरभ असवाल ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है। सभी पत्रकार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए जनसरोकार से जुडे़ मुद्दों को उठाने का कार्य करें। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी आमजन की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष उठाने का कार्य करते हैं। लक्सर शुगर मिल के महाप्रबंधक एस पी सिंह ने कहा कि जनहित की पत्रकारिता करने वाले सभी पत्रकार सम्मान के पात्र हैं। समारोह में मौजूद पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रहीं चुनौतियों पर चर्चा की। क्लब के संस्थापक आफताब खान ने कहा कि संस्था सदैव पत्रकारिता के हित में पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करती रहेगी। समारोह में अतिथियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया गया। इस अवसर पर पूर्व सभासद रतेंद्र तिवारी, राहुल अग्रवाल, आनंद उपाध्याय एडवोकेट सहित गणमान्य लोग और पत्रकार मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
इंडियन रिपोर्टर क्लब ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
0
Previous Articleइश्क का बुखार : बहुओं के जेवर समेट महिला प्रेमी संग फरार !