राजीव नामदेव –
घर में दूध लेकर आने वाले दूधिए ताहिर संग प्रेम प्रसंग में इंद्रा ने अपने पति राकेश की हत्या करा दी। पुलिस ने आरोपित महिला और उसके प्रेमी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के नगला पिठोलकर गांव में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। जिसके चलते लावारिस में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसी दौरान राजकुमार निवासी ग्राम राजपुर छाजपुर ने थाने पहुंचकर फ़ोटो और कपड़ो से मृतक की पहचान अपने भाई राकेश के तौर पर की थी।
बाद में स्वजन की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें गांव के ही ताहिर पर संदेह जताया गया था। पुलिस में मामले की जांच आगे बढ़ाई जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपित ताहिर निवासी राजपुर छाजपुर, उसके चचेरे बहनोई अनीस और मृतक की पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद खुलासा करते हुए बताया कि ताहिर राकेश के घर दूध देने आता था। इस दौरान उसके इंद्रा के साथ अवैध संबंध बन गए। कुछ महीने पहले राकेश को इसका पता लगा तो उसने विरोध किया। ग़लत काम के लिए राकेश ने इंद्रा से मारपीट भी की। जिसके बाद इंद्रा ने ताहिर को उसे रास्ते से हटाने के लिए कहा। इसके बाद ताहिर ने अपने बहनोई अनीस संग योजना बनाकर राकेश को बुलाया जहां से वह उसे कार से बुढ़ाना ले गए। जहां शराब पिलाने के बाद उन्होंने प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर राकेश की हत्या कर दी और शव वहां से दूर फेंक आए। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया है।