राजीव नामदेव –
उत्तर प्रदेश से स्मैक की ख़ेप लेकर उत्तराखंड आ रहे एक अंतरराज्यीय ड्रग्स पैडलर को श्यामपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से 10 लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई है। आरोपित के तार भीम आर्मी के कथित पदाधिकारी राहुल चौधरी से जुड़े होने की बात सामने आई है। बताया गया कि स्मैक राहुल ने ही आरोपित को दी थी। जिसके ख़िलाफ़ पहले से मामले दर्ज हैं। श्यामपुर पुलिस ने राहुल का नाम भी केस में दर्ज कर उसकी कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है।
हरिद्वार जनपद के तेज तर्रार पुलिसकर्मियों में शुमार श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में एसआइ विक्रम सिंह बिष्ट और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल अनिल रावत की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चंडीघाट क्षेत्र में नीलेश्वर मंदिर के निकट एक बिना नंबर की बाइक पर सवार संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत दस लाख से अधिक आंकी गई है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शांतनु कुमार निवासी जीतपुर पडली, नगीना, जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ में उसने बताया कि बरामद स्मैक उसे नगीना के ही राहुल चौधरी ने दी थी। वह इसे देहरादून लेकर जा रहा था। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता लगा कि आरोपित राहुल चौधरी भीम आर्मी का पदाधिकारी है।उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर भीम आर्मी के शीर्ष नेता नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के साथ उसकी फ़ोटो है। अकाउंट में उसने स्वयं को भीम आर्मी का जिला महासचिव लिखा हुआ है। हालांकि अभी अकाउंट का सत्यापन नहीं हुआ है। बताया गया कि आरोपित 2027 के विधानसभा चुनाव में बढ़ापुर सीट पर चुनाव लड़ने की भी तैयारी में है।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपित राहुल चौधरी निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर का नाम भी केस में दर्ज किया है। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक़ आरोपित राहुल के ख़िलाफ़ पहले भी मामले दर्ज हैं। आरोपित से पूर्व में श्यामपुर, और नगीना में करीब करोड़ कीमत की स्मैक बरामद हो चुकी है। आरोपित की कुंडली खंगाली जा रही है।