राजीव नामदेव –
रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लाखों की चोरी की घटना का ख़ुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चोरी किए गए कपड़े और नकदी बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक़, लक्सर के सुल्तानपुर निवासी सावेज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ग्रेंड कलेक्शन के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। 24 नवंबर की रात को चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर दुकान में रखी नकदी और करीब चार लाख कीमत के कपड़े आदि सामान चोरी कर लिया। तहरीर पर अब अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने सुरागों की मदद से दो आरोपितों को हिरासत में लिया।
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जावेद निवासी मखियाली थाना मंडी जनपद मुजफ्फरनगर और रवि निवासी केशवनगर लक्सर बताए। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने सुल्तानपुर के अलावा रायसी, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर जनपद में कई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 5 लाख कीमत के 323 नग कपड़े, लैपटॉप, स्पीकर, सोने चांदी के जेवर आदि लगभग 8 लाख कीमत का सामान बरामद किया। पुलिस ने बताया कि जावेद के ख़िलाफ़ अलग – अलग थानों में 23 और रवि के ख़िलाफ़ 5 मामले दर्ज हैं। दोनों की मुलाक़ात देवबंद जेल में हुई थी इसके बाद दोनों साथ मिलकर वारदातें करने लगे। आरोपित दीवार में सेंध लगाकर चोरी करते थे इसके बाद चोरी किए गए सामान को छिपा देते थे। मामला ठंडा होने पर वह उसे बेच देते थे। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला, चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लोकपाल परमार, चौकी प्रभारी लक्सर नवीन चौहान, चौकी प्रभारी रायसी कमलकान्त रतूड़ी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, शूरवीर तोमर, अजीत तोमर, ध्वजवीर सिंह, अनूप पोखरियाल, अरुण नेगी शामिल रहे।