राजीव नामदेव –
एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी करने गए गैस एजेंसी के कर्मचारी से बाइक सवार युवकों ने हज़ारों की नकदी लूट ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हरिद्वार के लक्सर स्थित हरिप्रिया गैस एजेंसी पर अरुण कुमार डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। बताया गया कि बुधवार को वह ढाढेकी क्षेत्र में सिलिंडर की डिलीवरी करने के लिए गया था। शाम के समय वापस लौटते समय बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने उसके पास मौज़ूद करीब चालीस हजार की नकदी छीन ली, और धमकी देते हुए वहां से चले गए। अरुण ने घटना की जानकारी एजेंसी स्वामी को दी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस फ़िलहाल घटना की जांच कर रही है। एसएसआइ मनोज गैरोला ने बताया कि सूचना के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। वहीं गैस एजेंसी स्वामी विशाल डेविड ने बताया की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी।