राजीव नामदेव –
हरिद्वार – ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को असलाह दिखाकर लूटपाट की घटना का जीआरपी ने चौबीस घंटों के भीतर खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में खिलौना पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया था।
सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल ने बताया कि 13 दिसंबर को यात्री प्रभव शुक्ला निवासी फिरोजाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अपने साथी आयुष प्रताप के साथ सुबह पांच बजे हरिद्वार से ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन चलने पर कुछ युवकों ने रॉड, असलाह आदि दिखाकर उन्हें डराया धमकाया और उनके पास मौज़ूद दो मोबाइल फोन, 1700 की नकदी लूट ली। मोतीचूर के निकट जंगल में आरोपित ट्रेन से कूदकर फ़रार हो गए।
ट्रेन में लूटपाट की घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी और सीओ स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में जीआरपी और एसओजी की टीम ने चौबीस घंटों के भीतर ही घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपित अंश शर्मा मझोला जनपद मुरादाबाद, दीपक शर्मा निवासी पलड़ा थाना हस्तिनापुर मेरठ, प्रदीप पाल निवासी ग्राम भोला बरेली उत्तर प्रदेश, विवेक भाटी निवासी ढकिया भूढ गजरौला जनपद अमरोहा और सागर निवासी स्योहारा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों सेलूटी गई रकम, मोबाइल फोन और नकली खिलौना पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक़ आरोपितों ने पूछताछ में ट्रेन में लूट की घटना के अलावा तीन दिन पहले श्यामपुर और ऋषिकेश में चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की आरोपितों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनुज सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार, एसआइ जसविंदर सिंह, एएसआइ अतुल चौहान, हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी, कुलदीप सिंह, संजय बुटोला, जाहुल हसन, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, इफ्तिखार, अमित शर्मा, दीपक चौधरी, मनोज कुमार, विनीत कुमार शामिल रहे।