राजीव नामदेव –
उत्तराखंड के मसूरी में चाय में थूकने और गाजियाबाद में यूरीन में आटा गूंधने की घटनाओं के बीच अब रोटी में थूकने का मामला सामने आया है। एक ढ़ाबे पर तंदूर पर रोटी बनाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टीन शेड के नीचे बने तंदूर में एक दाढ़ी वाला युवक रोटी बना रहा है। बगल में एक युवक रोटी को बेलकर उसे दे रहा है। जबकि दाढ़ी वाला युवक हर बार रोटी पर थूक कर उसे तंदूर में डालता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का बताया गया। हालांकि जनपक्ष वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर रोष जताते हुए आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। बाराबंकी के एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को रामनगर रामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा सुढियामऊ से फूड एंड सेफ्टी टीम को सूचना मिली। फूड एंड सेफ्टी टीम को बताया गया कि सुढियामऊ में स्कूल के पास सड़क किनारे बने ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो का संज्ञान लेते हुए फ़ूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम तत्काल पहुंचकर ढाबे को सील कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ढाबे पर थूक मिलाकर रोटी बनाने वाले की पहचान फतेहपुर कस्बे के नबीनगर निवासी इरशाद के रूप में हुई है। आरोपित को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। गौरतलब है कि खाद्य पदार्थों में इस प्रकार अपशिष्ट मिलाए जाने की घटनाओं पर शासन प्रशासन की सख्ती के बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं।