राजीव नामदेव –
हरिद्वार में रोपवे से मां मंशा देवी और मां चंडी देवी मंदिरों के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो दोबारा विचार कर लें। वार्षिक मेंटेनेंस कार्य के चलते मंशा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर आने जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रोपवे अगले कुछ दिन बंद रहेंगे। हर वर्ष रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी मेनटेनेंस के लिए रोपवे को बंद करती है। रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़, मेंटेनेंस कार्यों के चलते मंशा देवी मंदिर रोपवे 2 दिसंबर से 7 दिसंबर और चंडी देवी मंदिर रोपवे 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक बंद रहेगा।