राजीव नामदेव –
दूध कारोबारी से पैसे मांगना दूध विक्रेता को महंगा पड़ गया। दूध कारोबारी ने विक्रेता के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर दी।
लक्सर कोतवाली के कुन्हारी गांव निवासी बृजमोहन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपित मेहरबान दूध कारोबारी है। वह उसे दूध बेचता है। उसके करीब तीन माह के पैसे मेहरबान पर बक़ाया हैं। कई बार मांगने पर भी वह उसके पैसे नहीं दे रहा था। गत दिवस जब उसने अपने पैसे मांगे तो आरोपित मेहरबान और उसके बेटे शोएब, तोएब और तय्यूब आदि ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।