राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद के लक्सर में मोटर चोरों ने किसानों की नींद उड़ा दी है। बीते चार दिनों में चोरों ने दर्जन भर से अधिक मोटरें चोरी की हैं।
खेतों में बने ट्यूबवेल से आए दिन चोरी हो रहीं मोटर ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते 17 नवंबर की रात को चोरों ने सीधडू गांव में किसान ब्रह्मप्रकाश के खेत में ट्यूबवेल में चोरी की। इसके बाद ऐथल में किसान कुलविंदर और तारे सिंह सहित तीन किसानों के खेत से मोटरें चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने 19 – 20 नवंबर की रात को अकोढा कलां गांव में किसान अर्जुन सिंह, मदन गिरी, जनक सिंह, इलमचन्द्र, संजय, अजय कुमार, सतबीर, शिवकुमार, अनिल और अजय के खेतों से चोरों में ट्यूबवेल की मोटरें चोरी कर ली। लगातार हो रही मोटर चोरी की घटनाओं से परेशान किसान अब रात भर खेतों में जागकर पहरेदारी कर रहें हैं। वहीं किसानों की तहरीर पर अज्ञात के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस शीघ्र घटनाओं का खुलासा करने की बात कह रही है।