पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक प्रतिनिधिमंडल के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्हांने जनपद में रेल सुविधाएं बढ़ाए जाने का अनुरोध किया। उन्हांने रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण की भी मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता राजेश रस्तोगी ने बताया कि शुक्रवार की शाम सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में रेलमंत्री से मुलाकात कर उनसे लक्सर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार, मोतीचूर आदि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज कराए जाने, लक्सर रेलवे स्टेशन और बाईपास मार्ग पर ट्रेनों के स्टॉपेज, रेलवे स्टेशन पर मुख्य द्वार, अंडर ब्रिज और फ्लाई ओवर निर्माण सहित कई मांगें रेल मंत्री के समक्ष रखी। इस दौरान उन्हांने कुंभ की व्यवस्थाओं के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाए जाने की भी मांग की। रस्तोगी ने बताया कि रेलमंत्री ने उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान आनंद उपाध्याय एडवोकेट, प्रभात आर्य मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर रेलमंत्री से मिले सांसद
0
Previous Articleरेलवे ने चलाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, इन रूट पर मिलेगी राहत

