राजीव नामदेव –
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज़ी से चल रहीं हैं। इनके बीच प्रमुख दलों के टिकट के लिए दावेदारों की भागदौड़ भी जारी है। इसके लिए आला नेताओं से लेकर संगठन के बड़े छोटे बड़े नेताओं की परिक्रमा दावेदार कर रहे हैं। ऐसे में काफ़ी समय से हाशिये पर पड़े कुछ नेताओं के दिन भी बहुर रहे हैं। इनमें कुछ का खाना खर्चा भी निकलने लगा है।
निकाय चुनाव में प्रमुख पार्टियों में टिकट को लेकर जोड़तोड़ चल रही है। टिकट के दावेदार इसके लिए आला नेताओं की परिक्रमा कर रहे हैं। कोई कसर बाकि न रह जाए तो स्थानीय स्तर से भी सिफारिशें लगवाईं जा रहीं हैं। ऐसे में पार्टियों में हाशिये पर चल रहे कई नेताओं के भी दिन बहुर गए हैं। टिकट के दावेदार उनसे सिफारिशें करा रहे हैं। इसके लिए राजधानी की दौड़ भी लग रही है। दावेदार गाड़ी पेट्रोल से लेकर रास्ते की दावतों का भी ख्याल रख रहे हैं। जिसके चलते कई नेताओं की बांछें खिली हुई हैं। दावेदारों की गाड़ी पेट्रोल और दावतों के भरोसे वह भी आला नेताओं से मिलकर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। हालांकि प्रमुख पार्टियों में टिकट को लेकर कोई भी आश्वस्त नहीं है। लेकिन इसी बहाने सही कइयों की रुकी पड़ी गाड़ियां एक बार फिर दौड़ने लगी है।