राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग विधानसभा चुनाव के बाद से ही चली आ रही है। सोशल मीडिया पर दोनों नेता अक्सर एक दूसरे को निशाना बनाते हैं। अब एक बार फ़िर दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट में एक दूसरे पर निशाना साधा है। वहीं यूजर्स दोनों नेताओं की जुबानी जंग पर मज़े लेकर कमेंट कर रहे हैं।
इस बार इसकी वजह खानपुर में खंड स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता बनी है। 15 नवंबर को आयोजित खेल महाकुंभ में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे, उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कथित तौर पर खंड विकास अधिकारी की ओर से जारी निमंत्रण पत्र की फ़ोटो पोस्ट की थी। जिसमें उनसे बतौर मुख्य अतिथि खेल महाकुंभ में शामिल होने का अनुरोध किया गया था।
लेकिन बात तब उलझी जब वर्तमान खानपुर विधायक ने इस पत्र के साथ खंड विकास अधिकारी का एक पत्र पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक पर फर्ज़ी निमंत्रण पोस्ट करने का आरोप लगाया। विधायक उमेश कुमार ने पत्र का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने फर्ज़ी निमंत्रण पत्र बनाया और पोस्ट किया है।उमेश कुमार के पोस्ट किए गए पत्र में खंड विकास अधिकारी के हवाले से पूर्व में जारी पत्र को फर्ज़ी बताया गया है। उन्होंने इसे लेकर कुंवर प्रणव सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व विधायक को फर्ज़ी चैंपियन बताया है।
इस पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी पोस्ट में समाज कल्याण विभाग की ओर से उनके मोबाइल पर भेजे गए निमंत्रण की फ़ोटो पोस्ट करते हुए विधायक उमेश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें परदेसी बताते हुए कहा गया कि खादर क्षेत्र उनका है और वह यहां के हैं, यहां उन्हीं की चलती है और जनता भी उनके साथ है। उन्होंने स्वयं को असली चैंपियन और सर्वे सर्वा बताते हुए अपनी पोस्ट में वर्तमान विधायक पर निशाना लगाते हुए नाकाबिल, निखट्टू और कई दूसरे कड़े और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। दोनों पोस्ट पर यूजर्स मज़े लेकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि जनपक्ष इन पोस्ट और जारी किए गए निमंत्रण पत्रों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, पूर्व विधायक के पोस्ट के बाद अब यूजर्स वर्तमान विधायक की ओर से इसके जवाब में आने वाली पोस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।
नोट : फ़ीचर्ड इमेज फाइल फ़ोटो, पोस्ट इमेज : सोशल मीडिया अकाउंट