राजीव नामदेव –
खनन कारोबारी पर फायरिंग के मामले में आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस की संदिग्धों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक संदिग्ध के पैर में गोली लगी है।
बतातें चलें कि दो दिन पहले शांतरशाह निवासी खनन कारोबारी गुलाम साबिर की कार पर खनन कारोबार के विवाद में बाइक सवार लोगों ने नगला इमरती के समीप फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में गुलाम साबिर बाल – बाल बच गया था। लेकिन एक राहगीर गोली लगने से घायल हो गया था।
मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। इस बीच बुधवार की देर शाम को पुलिस टीम बहादराबाद के निकट चेकिंग कर रही थी। जहां दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक संदिग्ध गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके साथी मौके से भाग निकले। पुलिस फ़रार हुए लोगों की तलाश में कांबिंग कर रही है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ की जानकारी पर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि आरोपित खनन कारोबारी पर फायरिंग में शामिल थे। जिसको गोली लगी है उसकी पहचान नीतीश निवासी लक्सर के रूप में हुई है।