राजीव नामदेव –
मुरादाबाद – सहारनपुर रेलखंड पर एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, लक्सर – रुड़की के मध्य एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना पर जीआरपी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास किया। मृतक की पहचान प्रवेश निवासी टोड़ा गांव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के स्वयं ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक के स्वजन से जानकारी ली जा रही है।