पुलिस ने नरोजपुर मार्ग से एक आरोपी स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 11.64 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने एक साथी का नाम भी बताया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 11 नवंबर की रात को बाजार चौकी प्रभारी विपिन कुमार हेड कांस्टेबल शमशेर खान और राजपाल के साथ नगर में गश्त पर निकले थे। जब वह नरोजपुर गांव से बहादरपुर खादर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तभी उन्होंने अंधेरे में मौजूद एक व्यक्ति को देख उससे पूछताछ की। तलाशी लेने पर आरोपी से 11.64 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिसकर्मियों के पूछताछ करने पर आरोपी नें अपना नाम अहसान निवासी ग्राम लादपुर कलां कोतवाली लक्सर बताया। उसने बताया कि बरामद हुई स्मैक उसने अपने गांव के इखलाख उर्फ चोना से खरीदी थी। इसमें से कुछ स्मैक पहले बेचने के बाद अब वह दोबारा स्मैक बेचने के लिए लक्सर आया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर धरा
0
Previous Articleएसयूवी की टक्कर से मैकेनिक की मौत
Next Article दहेज के लिए विवाहिता पर ढाये जुल्म, गर्म रॉड से दागा

