राजीव नामदेव –
रायवाला थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में संलिप्त बदमाशों और पुलिस के बीच हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी फ़रार होने में सफल रहे।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़, हाल ही में रायवाला थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं सामने आईं थीं। पुलिस इन घटबाओं को अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश में जुटी थी। इस बीच बीती रात करीब एक बजे पुलिस को घटनाओं में शामिल संदिग्ध बदमाशों के हुंडई आइ10 कार से रायवाला की ओर आने की सूचना मिली थी। पुलिस रुड़की से उनके पीछे लग गई।
इस दौरान बहादराबाद पुलिस को बदमाशों के संबंध में सूचना दी गई। जिसके बाद दोनों थानों की पुलिस ने शांतरशाह चौकी क्षेत्र में आरोग्यम के निकट बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपित फरमान निवासी नकुड़ जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी गुल्लू और गुलफ़ाम मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की ज्वैलरी बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि आरोपित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई वारदातों में संलिप्त रहे हैं। घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़रार आरोपितों की तलाश की जा रही है।