राजीव नामदेव –
हरिद्वार के थाना बहादराबाद पुलिस ने कांवड़ मेला के दौरान महिला के वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने और विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोपित को पंचकूला हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस काफी समय से आरोपित की तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर था। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी अनिल व उसके पुत्र आकाश व साहिल ने अपना सैक्टर 04 स्थित मकान बदल लिया है और अब सैक्टर 02 पंचकूला हरियाणा में निवास कर रहे है। जानकारी के मुताबिक नए पते पर दबिश देकर पुलिस टीम आरोपित अनिल भल्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक़, आरोपित पर हरियाणा में धोखाधड़ी और मारपीट के तीन दर्जन मामले दर्ज हैं।