बाइक के चालान के संबंध में जानकारी के लिए फोन करने पर कांस्टेबल ने मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता कर दी। मीडियाकर्मी ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। शिकायत पर एसएसपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। प्रकरण की जांच सीओ मंगलौर को सौंपी गई है।
हरिद्वार जनपद के लक्सर निवासी एक मीडियाकर्मी के अनुसार, बीते शुक्रवार को उनके एक परिचित की बाइक पुलिस ने सीज की थी। लेकिन कार्रवाई से संबंधित पत्रावली अभी सीओ कार्यालय नहीं पहुंचे थे। मंगलवार की दोपहर को उन्होंने कोतवाली में डाक मुंशी का कार्य संभाल रहे कांस्टेबल अरविंद कुमार से इस बाबत जानकारी के लिए फोन किया था। आरोप है कि, कांस्टेबल ने उनके साथ फोन पर अभद्रता की। इस पर उन्हांने तहसील दिवस में पहुंचकर सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र को लिखित शिकायत की साथ ही कांस्टेबल की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई। सीडीओ ने एसएसपी को प्रकरण से अवगत कराया था। इस बीच मीडियाकर्मी की ओर से भी एसएसपी को मामले की शिकायत करते हुए रिकॉडिंग उपलब्ध कराई गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कांस्टेबल अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि प्रथमदृष्टया जो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई गई है उसमें लोकसेवक की दृष्टि से कांस्टेबल का व्यवहार सही नहीं है। लिहाजा कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच सीओ मंगलौर को सौंपी गई है। उन्हें एक सप्ताह में प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मीडियाकर्मी से फोन पर अभद्रता करने पर पुलिसकर्मी निलंबित
0
Previous Articleकाम से लौट रहे राजमिस्त्री पर घात लगाकर हमला
Next Article युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला, गंभीर

