त्योहारों के दौरान रेलवे विभिन्न रेलवे स्टेशनों के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इनमें सात जोड़ी ट्रेनों को लक्सर और रुड़की सहित मुरादाबाद मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्पा ने बताया कि छठ पूजा सहित आगामी त्योहारों के मद्देनजर अक्तूबर माह में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनां का संचालन किया जाएगा। मुरादाबाद मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। इनमें 05735-36 अमृतसर – कटिहार – अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को मंडल के रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 07077-78 हैदराबाद – देहरादून – हैदराबाद एक्सप्रेस को देहरादून, हरिद्वार और रुड़की स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। जबकि, 06597-98 योगनगरी ऋषिकेश – यशवंतपुर – योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल एक्सप्रेस को योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की, 03223-24 राजगीर – हरिद्वार – राजगीर फेस्टिवल एक्सप्रेस को हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद और मुरादाबाद, 04311-12 सियालदह – योगनगरी ऋषिकेश – सियालदह एक्सप्रेसक ट्रेन को योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, 04313-14 मुजफ्फरपुर – योगनगरी ऋषिकेश – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद और 09425-26 साबरमती – हरिद्वार – साबरमती फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन को हरिद्वार और रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रेलवे ने चलाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, इन रूट पर मिलेगी राहत
0
Previous Articleआबादी में घूमने निकले अजगर को किया रेस्क्यू

