सर्दियों में कोहरे के कारण कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बीच थोड़ी राहत देते हुए रेलवे ने सर्दियों के दौरान लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है।
       इनमें मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशनों पर भी इनमें शामिल ट्रेनों का ठहराव है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली दिल्ली – सीतामढ़ी स्पेशल एक्सप्रेस, कामाख्या – जोधपुर – कामाख्या एक्सप्रेस, कामाख्या – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या एक्सप्रेस, कामाख्या – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और श्री माता वैष्णो देवी कटरा – कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेनों में आगामी तीन माह में अल्प अवधि के लिए अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
राहत : सर्दियों में ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
0
					 Previous Articleसंघर्ष से सफलता तक भूमिका बनी रोल मॉडल
				
		
					Next Article अफीम लेकर उत्तराखंड आया यूपी का ड्रग पैडलर गिरफ्तार
				
		
	
 
		