एचआर पब्लिक स्कूल लक्सर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र – छात्राआें ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मीनाक्षी अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी और राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरूआत हुई। कॉलेज के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल ने कहा कि संविधान में हमें कई मौलिक अधिकार प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही देश और समाज के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों को भी याद रखा जाना चाहिए। सभी नागरिक राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। प्रबंध निदेशक मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संवैधानिक अधिकारों के साथ ही हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों को अपनाकर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षित, संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक ही सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं। प्रधानाचार्य अनीश सिंघल ने विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व का पालन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी देश के ईमानदार और समर्पित नागरिक बनने की शपथ लें। विद्यालय के उप प्रबंधक शिवम अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए। संविधान का पालन और अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने से ही हमारा देश सशक्त बनेगा। समारोह में छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण एवं कविता पाठ प्रस्तुत किए। जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र – छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
एच आर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह
0
Previous Articleबंद स्कूलों में कर रहे थे नया कोर्स, पुलिस ने पढ़ाया पाठ
Next Article सड़क हादसे में वाहन चालक पर केस दर्ज

