राजीव नामदेव –
कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में तैनात चिकित्सक के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों पर शासन ने संज्ञान लिया है। मामले में श्रम विभाग के अपर सचिव ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना निदेशक के माध्यम से चिकित्सक से जवाब तलब किया है।
लक्सर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय ( ईएसआइसी ) में आने वाले श्रमिकों को यहां पर्याप्त उपचार सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं। पर्याप्त दवाएं इत्यादि के अलावा यहां चिकित्सक के नहीं मिलने पर यहां उपचार के लिए आने वाले श्रमिकों और उनके स्वजन को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। पिछले दिनों यहां तैनात चिकित्सक के अक्सर नदारद रहने और दुर्व्यवहार से लेकर मारपीट और धक्कामुक्की की घटनाएं सामने आईं थी।
मामले में विभाग और शासन प्रशासन को शिकायतें की गईं थीं। स्थानीय निवासी सुरेंद्र नामदेव ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की थी। लगातार शिकायतों का शासन ने संज्ञान लिया है। श्रम विभाग के अपर सचिव रवनीत चीमा ने निदेशक के माध्यम से चिकित्सक सुबोध कुमार गौतम से मामले में 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर मामले में कार्रवाई की बात कही गई है।