राजीव नामदेव –
एक गांव में तीन दिनों के भीतर नागिन ने पांच लोगों को डस लिया। इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि नागिन गांव वालों से इंतकाम ले रही है। खौफ़जदा ग्रामीणों की गुहार पर पुलिस और वन विभाग की टीम नागिन की तलाश कर रही है। इसके लिए सपेरों की भी मदद ली जा रही है। इसके वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हैं।
मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव का है। जहां एक नागिन ने दहशत फैला रखी है। बताया गया कि नागिन ने तीन दिनों के भीतर ही पांच लोगों को डस लिया। इनमें एक परिवार के महिला सहित तीन की मौत हो गई। जबकि दो का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गांव वालों का कहना है कि नागिन कथित तौर पर नाग का बदला ले रही है।
एक के बाद एक नागिन के लोगों को डसने पर लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग के लोग आए और एक सांप को पकड़कर ले गए। हालांकि उसी रात एक अन्य महिला को भी सांप ने डस लिया। गांव के लोगों का कहना है कि वन विभाग ने जिस सांप को पकड़ा वह दूसरा है। नागिन अभी भी बाहर है, जो लोगों को डसकर बदला ले रही है। नागिन को पकड़ने के लिए वन विभाग के लोग आए लेकिन वे सफल न हो सके। इसके बाद पुलिस ने सपेरों को बुलाया।कई घंटों तक सपेरों के साथ पुलिस की टीम नागिन को पकड़ने की कोशिश करती रही मगर सफलता हाथ नहीं लगी। सपेरों के साथ नागिन खोजने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, हालाांकि वन विभाग का कहना है कि वह नागिन को खोज लेंगे।