खानपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार को हथियारों के बल पर आतंकित कर बदमाशों ने हजारों की नकदी और जेवर लूट लिए। बदमाश ग्रामीण की कार भी अपने साथ ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक़, खानपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी श्यामपाल का मकान आबादी से थोड़ा हटकर बना हुआ है। बीती रात को वह अपनी पत्नी मंतलेश और बेटे रोहित के साथ घर मे सोए हुए थे। बताया गया कि आधी रात के समय आधा दर्जन से अधिक बदमाश छत के रास्ते उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को आतंकित कर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर मे रखी हज़ारों की नकदी और जेवर आदि सामान समेट लिया। बाद में वह ग्रामीण की कार लेकर वहां से निकल गए। बदमाशों के जाने के बाद ग्रामीण ने शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर आ गए। लूट की सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल मौके पर पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।