राजीव नामदेव –
हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन के दौरान फ़रार हुए दो कैदियों में से एक को यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फ़रार दूसरे कैदी की तलाश अभी जारी है। फ़रार दूसरा कैदी कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि का शूटर बताया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन के दौरान जेल में बंद दो कैदी राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश और पंकज निवासी रूड़की सीढ़ी लगाकर जेल से फरार हो गए थे। फ़रार हुए कैदियों में पंकज हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा है। जबकि राजकुमार निवासी अपहरण के आरोप में विचाराधीन कैदी है। मामले में प्रभारी जेल अधीक्षक सहित छह को निलंबित किया गया है। इसके अलावा पुलिस दोनों कैदियों की मदद करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
लेकिन अभी तक दोनों कैदी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। कैदियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया है। इस बीच फ़रार हुए एक कैदी राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश को यमुनानगर के जगाधरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। हरियाणा पुलिस की सूचना मिलने के बाद हरिद्वार पुलिस की एक टीम यमनुनागर रवाना हो गई है। जबकि दूसरे फ़रार कैदी पंकज का अभी तक सुराग़ नहीं लग सका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। राजकुमार के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस को पंकज के संबंध में जानकारी मिलने और उसके भी शीघ्र पकड़ में आने की उम्मीद है। पंकज कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि का शूटर बताया गया है।