विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 2.47 लाख की रकम ठग ली गई। आरोपियों ने झांसा देने के लिए रशिया का फर्जी एयर टिकट और वीजा भी बनाकर दिया। लेकिन एयरपोर्ट पर उनकी पोल खुल गई। पीड़ित ने बिजनौर जनपद निवासी दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर उर्फ नस्तरपुर निवासी परवेज आलम ने न्यायालय को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि एक साल पहले एक परिचित के माध्यम से उसकी मुलाकात आरोपी शहाबुदीन और उसके भाई लईक निवासीगण भागीजोत थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर से हुई थी। आरोपियों ने उसे बताय कि वह विदेश में नौकरी दिलाने का कार्य करते हैं। उन्होंने रशिया में उसकी नौकरी लगवाने की बात कही। जिस पर उसने हां कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उससे एयर टिकट, वीजा और दूसरे कागजातों के नाम पर 2.47 लाख रुपये ले लिए। परवेज के अनुसार, आरोपियों ने उसे 2 जुलाई को मॉस्को का वीजा और एयर टिकट भी उपलब्ध करा दिया। और नौकरी का एग्रीमेंट आदि एयरपोर्ट पर ही मिलकर देने को कहा। 6 जुलाई को उसने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर आरोपियों को फोन किया। फोन पर उन्हांने उससे 30 हजार रुपये और देने और इसके बाद ही उसे कंपनी का एग्रीमेंट और उसका पासपोर्ट देने की बात कही। इस बीच संदेह होने पर उसने एयरपोर्ट पर अपना एयर टिकट दिखाया तो जांच में उसका टिकट फर्जी निकला। उसने आरोपियों को बताया तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज करते हुए और रकम देने पर ही उसका पोसपोर्ट वापस करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रशिया भेजने का दिखाया सपना और फिर कर दिया ऐसा काम…….
0
Previous Articleशिकायत पर गांव में पहुंचे पुलिसकर्मियों से मारपीट
Next Article आबादी में घूमने निकले अजगर को किया रेस्क्यू

