राजीव नामदेव –
देहरादून में सोमवार देर रात हुए बड़े सड़क हादसे में इनोवा कार सवार तीन छात्र और तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुआ। बताया गया कि तेज गति से आ रही एक एक इनोवा कार एक कैंटर में जा घुसी। कार में टीम छात्राओं सहित सात लोग सवार थे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन छात्रऔर तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए थे। बताया गया कि इनमें से दो शव के सिर धड़ से अलग हो गए थे।
रात करीब दो बजे बजे कंट्रोल रूम को हादसे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में गुनीत ( 19 वर्ष) निवासी जीएमएस रोड देहरादून, कुणाल ( 23 वर्ष) चंबा, हिमाचल प्रदेश वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर, नव्या गोयल (उम्र 23 वर्ष) निवासी तिलक रोड देहरादून, अतुल अग्रवाल (उम्र 24 वर्ष) निवासी कालिदास रोड देहरादून, कामाक्षा (उम्र 20 वर्ष) निवासी कांवली रोड देहरादून, ऋषभ जैन – निवासी राजपुर रोड देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिधेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक की पहचान की जा रही है।