राजीव नामदेव –
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने लक्सर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर मातहतों को निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और एसपी देहात ने भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कोतवाली भवन परिसर, बैरक, मालखाने, हवालात, असलाह, रेकॉर्ड रजिस्टर, कंप्यूटर कक्ष, आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से असलाह लोड करा कर देखा। रेकॉर्ड रजिस्टर व माल मुक़दमाती के निरिक्षण के दौरान उन्होंने लावारिस वाहनों की नीलामी कराए जाने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों के आवास में सर्दियों के मौसम को देखते हुए हीटर इत्यादि की व्यवस्था के निर्देश दिए।
एसपी देहात ने मातहतों को आपराधिक वारदातों की रोकथाम, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और संबंधित मामलों में खुलासे के निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआइ मनोज गैरोला, चौकी प्रभारी नवीन चौहान, लोकपाल परमार, नरेंद्र सिंह, कमलकान्त रतूड़ी, हरीश गैरोला, दीपक चौधरी, डिंपल जोशी,मनोज मलिक सहित पुलिसकर्मी मौज़ूद रहे।
कोतवाली के निरीक्षण के बाद एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और एसपी देहात ने नगर के रुड़की तिराहे पर भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए व लोगों को यातायात के लिए जागरूक किया।