राजीव नामदेव –
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने डब्ल्यूसीसीबी की सूचना पर एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ़ ने आरोपित से हिरण की कस्तूरी और पंजे बरामद किए हैं।
एसएसपी एसटीएफ़ नवनीत भुल्लर ने बताया कि डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश पर तस्करी और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डब्ल्यूसीसीबी की ओर से एसटीएफ़ को सूचना मिली थी कि विकासनगर क्षेत्र में वन्य जीव अंगों की तस्करी हो रही है। सूचना पर एसटीएफ़ ने अपना जाल बिछाया था।
एसटीएफ़ टीम ने एक आरोपित को विकास नगर में शक्ति नहर के समीप से गिरफ्तार किया। आरोपित से एक हिरण की कस्तूरी और हिरण के दो पंजे बरामद किए गए। इन्हें वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कृष्ण कुमार निवासी ग्राम लारा नौगांव जनपद उत्तरकाशी हाल निवासी विजय कालोनी हरबर्टपुर विकासनगर बताया। एसएसपी में बताया कि आरोपित के ख़िलाफ़ विकास नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी इसमें संलिप्त होगा उसके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में निरीक्षक यशपाल बिष्ट, एसआइ नरोत्तम बिष्ट, एएसआइ हितेश कुमार, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह रावत, वीरेंद्र नौटियाल, कैलाश न्याल, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सितांशु कुमार, एसआइ सनोज कुमार, कांस्टेबल चमन सिंह शामिल रहे।