राजीव नामदेव –
जिम ट्रेनर ने एक महिला की हत्या की ” दृश्यम ” फ़िल्म की तर्ज पर उसके शव को डीएम आवास परिसर से सटी जमीन में दफ़न कर दिया। चार महीने बाद जिम ट्रेनर की गिरफ़्तारी से महिला की मौत के राज से पर्दा उठा। जिसके बाद महिला का कंकाल जमीन की खोदाई कर बाहर निकाला गया।
मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। स्थानीय निवासी एक कारोबारी की पत्नी एकता ( 32 ) ग्रीन पार्क कालोनी स्थित एक जिम में जाती थी। यहां उसकी मुलाक़ात जिम ट्रेनर विमल सोनी से हुई। महिला के दो बच्चें हैं। पुलिस के मुताबिक़, दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस बीच करीब चार महीने पहले महिला घर से जिम जाने के लिए निकली, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी।
महिला के पति ने पहले अपने स्तर से उसकी पहचान के प्रयास किए लेकिन महिला का कहीं पता न लगने पर उसने पुलिस को सूचना दी। महिला के पति का कहना था कि उन्होंने महिला के घर से लाखों के जेवर और नकदी लेकर जाने की सूचना देते हुए जिम ट्रेनर सोनी पर संदेह जताते हुए उसकी हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन उस समय पुलिस ने उनकी बात को हल्के में लिया। इस बीच विमल सोनी गायब हो गया। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपित के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पहले वह पूछताछ में पुलिस को बरगलाता रहा बाद में सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि उसने गुस्से में महिला को पंच मारा जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को डीएम आवास परिसर के निकट जमीन खोदकर दबा दिया। इसके बाद से वह अलग – अलग शहरों में छिप रहा था। पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला आरोपित जिम ट्रेनर के साथ रिलेशनशिप में थी। पिछले दिनों जिम ट्रेनर का दूसरी युवती के साथ रिश्ता तय हुआ था। इसे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। महिला के कंकाल को जमीन से निकालकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।