राजीव नामदेव –
ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोतों को बढ़ावा देने और इसके प्रचार प्रसार के लिए उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा अभिकरण के तत्वाधान में लक्सर बीआरसी सभागार में ब्लॉक स्तरीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन ऊर्जा संरक्षण प्रभारी सहायक अध्यापक सुशील चौधरी और अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने की।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों का संरक्षण एवं गैर परंपरागत स्रोतों के प्रयोग को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के पचास छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। यह छात्र छात्राएं अब जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान बीआरसी हरपाल सिंह, ऊषा, सुनीता सिंह, प्रमोद कुमार, योगराज सिंह, नगमा, वंशिका, लक्ष्मी, कृष्णा, निविका, आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।