राजीव नामदेव –
हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज के बाद अब जनपद के खानपुर ब्लॉक में उप जिला चिकित्सालय खोले जाने की तैयारी है। प्रदेश में 18 नये उप जिला चिकित्सालय की सूची में खानपुर का नाम भी शामिल किया गया है। इन अस्पतालों में 30 चिकित्सक और पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ़ तैनात होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा बेहतर बनाए जाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इसी के तहत सूबे में मेडिकल कॉलेज के अलावा 18 उप जिला चिकित्सालय खोले जाने का कार्य चल रहा है। इनमें नैनीताल जिले में ओखलकांडा, ऊधमसिंह नगर में सितारगंज, बागेश्वर में कपकोट, उत्तरकाशी में भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला व चिन्यालीसौड़, रुद्रप्रयाग में गुप्तकाशी, हरिद्वार में खानपुर, पिथौगराढ़ में मुनस्यारी, डीडीहाट, बैरीनाग, पौड़ी के थलीसैंण, दुगड्डा, चमोली जिले के गैरसैंण, थराली, जोशीमठ, टिहरी के नरेंद्रनगर में उपजिला चिकित्सालय बनाया जाएगा। इनमें कुछ के लिए भवन निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।