अभिनेत्री सनी लियोन छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत सरकार से प्रतिमाह एक हज़ार रुपए का अनुदान प्राप्त कर रहीं थीं। चौंकिए नहीं छत्तीसगढ़ में यह मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए।
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महिलाओं के कल्याण हेतू संचालित महतारी वंदन योजना के तहत अभिनेत्री सनी लियोन के नाम से आवदेन किया गया था। आवेदन में सनी लियोन के पति का नाम जॉनी सिंस दर्शाया गया। दिलचस्प यह कि आवदेन स्वीकृत करते हुए हर महीने खाते में एक हज़ार की धनराशि भी जारी की जाने लगी। बीते करीब दस माह से यह राशि आहरित की जाती रही।
इस बीच मामला उजागर हो गया। मीडिया और सोशल मीडिया पर मामला चर्चाओं में आया। जिसके बाद शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्रवाई किए जाने और संबंधित के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए। शुरुआती जांच में आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती की आइडी से पंजीकृत होने, और वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से अपने खाते में धनराशि का आहरण किए जाने की बात सामने आई। मामला दर्ज किए जाने के बाद आरोपित को हिरासत में लिया गया। साथ ही उसके खाते को सीज कराते हुए जमा राशि को होल्ड कर उससे सरकारी पैसे की रिकवरी की कार्रवाई की जा रही है।