राजीव नामदेव –
टेलर्स को अब दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा। विहिप की शिकायत के बाद पुलिस, व्यापार मंडल और टेलर्स की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया।
बतातें चलें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से पुरूष टेलर्स के महिलाओं के कपड़ों का नाप लिए जाने पर सवाल उठाते हुए टेलर्स की दुकान पर महिला कर्मचारी रखे जाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया था।यह महिलाओं को बैड टच से बचाने को लेकर था। जिसके बाद पुरूष टेलर्स के महिलाओं का नाप लिए जाने को लेकर बहस शुरू हो गई थी।
इस बीच लोहाघाट में विहिप की ओर से टेलर्स के महिलाओं का नाप लिए जाने को लेकर एतराज़ जताया गया था। इसी को लेकर पुलिस, व्यापार मंडल और टेलर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टेलर्स ने बताया कि उन्होंने महिलाओं की नाप लेना बंद कर दिया है। वह स्वयं नाप लेकर आने वाली महिलाओं के कपड़े सिल रहे हैं। नाप लेने के लिए उन्हें महिला टेलर नहीं मिल पा रहीं हैं। टेलर्स ने इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया से वार्ता की थी। व्यापार संघ अध्यक्ष ने बताया कि टेलर्स को दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार के मुताबिक़ विहिप से मिली शिकायत पर टेलर्स को नोटिस दिए गए थे। उन्हें नाप लेने वाली जगह और दुकान में सीसीटीवी लगाने होंगे। इस दौरान फरियाद अहमद, महबूब हुसैन, इकराम, इंकलाब अली, सद्दाम, सिराज अहमद, गुड्डू, मोइन, हिम्मत, कमर, इंतजार, नाजिस आदि मौजूद रहे।