इजरायल से मंगवाई गई मशीन की मदद से अधेड़ लोगों को जवान बनाने का दावा करते हुए बीस से अधिक महिला पुरुषों से करोड़ों रुपए हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है। आरोपित दंपत्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
हैरान करने वाला यह मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर में सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कानपुर के स्वरूपनगर निवासी दंपती जिम संचालक राजीव दूबे और उनकी पत्नी रश्मि दूबे ने साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड नामक संस्था शुरू की थी। उन्होंने यहां आने वाले लोगों को बताया कि वह इज़रायल से करीब 25 करोड़ रुपए कीमत की मशीन मंगवा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मशीन से आक्सीन थेरैपी की मदद से 65 वर्ष की आयु वाले महिला पुरुषों की त्वचा 25 वर्ष आयु के युवाओं की तरह की जा सकती है।
बताया गया कि उनकी बातों पर भरोसा कर कई महिला पुरुषों ने फिर से जवान होने के लिए उन्हें लाखों रुपए दे दिए। लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मामले में एक महिला रेनू की ओर से पुलिस को शिकायत की गई। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद जब उजागर हुआ तो कई अन्य लोग भी पुलिस के पास पहुंचे और दंपत्ति को पैसे देने की बात कही। बताया गया कि दंपत्ति द्वारा ली गई रकम 30 करोड़ से भी अधिक है। डीएसपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि अभी तक बीस से अधिक पीड़ित सामने आए हैं। आरोपित दंपत्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपित फ़िलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वहीं, पुलिस मशीन को लेकर किए गए दावे की पुष्टि के लिए त्वचा विशेषज्ञों से भीजानकारी जुटा रही है। उधर, आरोपित दंपत्ति के न्यायालय की शरण में जाने की भी जानकारी है।