राजीव नामदेव –
कमीशन की मलाई, अकेले उड़ाई, खुला भेद तो हो गई हाथापाई…किस्सा कमीशन के लिए ख्याति प्राप्त विभाग का है। जहां कमीशन की रक़म अकेले डकारने को लेकर आरोप प्रत्यारोप के बीच दो कर्मी आपस में भिड़ गए।
दरअसल, विभाग में कमीशन की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। बिन कमीशन मज़ाल जो फ़ाइल आगे सरक जाए। सिस्टम ऐसा कि यह कमीशन तय दर से हर टेबल पर बराबर बंटता भी है। लेकिन कभी कभार कोई कर्मी इस सिस्टम को तोड़ भी देता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ जब आया कमीशन एक ही टेबल पर रूक गया।
कमीशन एक टेबल पर रूका तो फ़ाइल भी अगली टेबल से आगे न सरकी। फ़ाइल अटकी तो पूछताछ हुई बात कमीशन पर आई तो कर्मी में कमीशन न आने की दी दुहाई। फाइल वाले ने कहा कि वह तो अमुक को दे चुके हैं सारी मलाई। उसने नहीं बांटी तो गलती उसकी हमारी फ़ाइल क्यों अटकाई। पूछाताछी का दौर चला तो कहानी निकल कर आई, कि कर्मी ने सारी मलाई अकेले उड़ाई। जिसके बाद दोनों कर्मियों में तू तू मैं मैं शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बात गिरहबान से होकर हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों ओर से खूब लानत मलानत हुई। शोर सुनकर कुछ दूसरे लोग भी आ गए । मामला बढ़ता देख दूसरों ने बीच बचाव कराया। दोनों ने अब एक दूसरे की फ़ाइल लटकाने की कसम खाई है। उधर, लोग सुलह की कोशिशें कर मामला सुलटाने का प्रयास कर रहे हैं।