राजीव नामदेव –
घर में राह देख रही पत्नी को भूल प्रेमिका संग करवाचौथ मना रहे मास्साब को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने भाइयों संग मिलकर पति और उसकी प्रेमिका की धुनाई कर दी।
मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है। बताया गया कि यहां शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने एक मास्साब का दिल निकट ही आंगनबाड़ी केंद्र पर रहने वाली युवती पर आ गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा और दोनों छिप छिपकर मिलने लगे। इसकी भनक किसी तरह शिक्षक की पत्नी को लग गई।
इस बीच करवाचौथ के दिन दोनों ने साथ रहने का वादा किया था। बताया गया कि मास्साब अपना मोबाइल फोन बंद करके प्रेमिका संग करवाचौथ मना रहे थे। इधर, उनकी पत्नी घर पर उनका इंतज़ार करती रही। इसी बीच उनकी पत्नी को उनके ठिकाने की जानकारी मिल गई। जिसके बाद पत्नी अपने भाइयों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई और पति व प्रेमिका दोनों को जमकर खरी खोटी सुनाने के साथ ही उनकी धुनाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंच गया। जहां बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया।