राजीव नामदेव –
सोनिया जिस ” भूत ” से बातें करती थी, जिस भूत के लिए उसने करवाचौथ का व्रत रखा उसी ” भूत ” सलीम ने उसे मारकर चार फ़ीट नीचे जमीन में दफना दिया। पुलिस ने आरोपित सलीम उर्फ संजू व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर युवती का शव बरामद कर लिया है।
दिल्ली के नांगलोई निवासी सोनिया उर्फ सोनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक़ दिल्ली के नांगलोई निवासी एक व्यक्ति की बेटी करवाचौथ के दिन लापता हो गई थी। युवती के स्वजन ने पुलिस को सूचना दी थी। इस बीच पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने एक युवक आरोपित सलीम उर्फ संजू को गिरफ्तार किया। उसके पास सोनिया के पिता का आईकार्ड बरामद होने पर उन्होंने उनसे संपर्क किया। सोनिया के पिता की सूचना पर नांगलोई पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो सोनिया हत्याकांड का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक़, सोनिया उर्फ सोनी व आरोपित सलीम उर्फ संजू के बीच प्रेम संबंध थे। उनकी दोस्ती की जानकारी सोनिया के स्वजन को भी थी। हालांकि, स्वजन का कहना है कि संजू का नाम सलीम था और वह मुस्लिम है इसका उन्हें पता नहीं था। बताया कि सोनिया करवाचौथ के दिन घर से निकलकर संजू के पास गई थी। जहां संजू अपने दो अन्य दोस्तों पंकज और रितिक के साथ कार बुक कर उसे अपने साथ लेकर गया। रोहतक के निकट उसने सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जमीन में दफ़न कर वह वापस लौट आया और आराम से घूमता रहा। बताया गया कि सोनिया गर्भवती थी, सम्भवतः यही उसकी हत्या की वजह बना।
सोनिया सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती थी। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा हुआ था ” आइ लव भूत ” फोन पर बातें करते हुए जब कोई उससे पूछता था तब वह कहती थी कि ” भूत ” से बातें कर रही है। यही भूत उसका कातिल निकलेगा यह किसी को पता नही था। पुलिस ने आरोपित सलीम उर्फ़ संजू के साथ ही उसके दोस्त पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे आरोपित रितिक की तलाश की जा रही है।