राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद के लक्सर तहसील क्षेत्र में नियम कायदों को ताक पर रखकर चल रहे नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग ने बंद करा दिया।
तहसील क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर शिक़ायत कर बताया था कि गोवर्धनपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम नियमों की अवहेलना कर संचालित किया जा रहा है। शिकायत पर शासन मिले निर्देश पर एसीएमओ डा. अनिल वर्मा ने खानपुर सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डा. जार्ज सैमुअल को जांच के आदेश दिए थे।
डा. सैमुअल ने नर्सिंग होम पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक मौके पर मौज़ूद मिले। लेकिन वहां कोई मरीज भर्ती नहीं था। मांगे जाने पर संचालक ने ओपीडी रजिस्टर नहीं दिया। न ही नर्सिंग होम में भर्ती होने वाले मरीजों का कोई रेकॉर्ड और प्रसव इत्यादि का कोई रेकॉर्ड उपलब्ध कराया गया। उन्होंने इसकी जानकारी एसीएमओ को दी। एसीएमओ के निर्देश पर नर्सिंग होम को बंद करा दिया गया। नर्सिंग होम के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जा रही है। विभागीय आदेश के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।