राजीव नामदेव –
जिस पति के लिए पत्नी ने करवाचौथ पर अपने हाथों में मेहंदी रचाई उसी ने पत्नी के खून से अपने हाथ रंग लिए।
मामला हरिद्वार के जमालपुर का है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र यहां अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ रहता है। सोमवार को लक्ष्मी की निर्ममता से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला का खून सना शव घर में बरामद हुआ। इस बीच महिला का पति मौके से फ़रार मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में पति पत्नी के नीच किसी बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक़ आरोपित के हाथ आने पर हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।