राजीव नामदेव –
ग्रामीण ने एक शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य पर कूटरचना कर सरकारी भूमि हड़पने और इसे किराए पर देकर लाखों रुपए का गबन किए जाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत प्रशासन को की गई है।
हरिद्वार जनपद के लक्सर तहसील के बादशाहपुर गांव निवासी महिपाल सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि खानपुर ब्लाक में स्थित एक भूमि को चकबंदी के दौरान राजकीय विद्यालय के लिए सुरक्षित किया गया था। लेकिन मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति ने भूमि के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कूटरचना करते हुए शिक्षण संस्थान के नाम दर्शाया। इसके बाद उक्त भूमि के एक हिस्से पर शिक्षण संस्थान के भवन का निर्माण कर शेष भूमि को निजी तौर पर किराए पर दे दिया गया।
महिपाल सिंह के अनुसार आरोपित ने इसके एवज में लगभग 50 लाख की रकम बतौर किराया वसूलकर गबन की। पूर्व में इस बाबत शिकायत किए जाने पर प्रशासनिक जांच में शिकायत सही पाई गई। इसी दौरान शिकायत पर आरोपित ने उपरोक्त भूमि का पट्टा भी संस्थान के नाम आवंटित कराया गया । जिस भूमि पर भवन का निर्माण हो चुका था उस भूमि को पट्टा आवंटित किए जाने में भी नियमों की अनदेखी की गई। महिपाल सिंह ने प्रशासन से मामले की गहनता से जांच कराए जाने और आरोपित प्रधानाचार्य के ख़िलाफ़ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। उधर, शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने आरोपों को निराधार बताया है।