शादी के लिए प्रेमी की चौखट पर पहुंची युवती ने प्रेमी के इनकार से आहत होकर जहर गटक लिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र का बताया गया है। बताया गया कि स्थानीय एक युवती का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग – अलग समुदाय के हैं। युवती युवक के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन युवक अक्सर उसे टाल देता था। इस पर सोमवार को युवती युवक के घर पहुंच गई और उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई। युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इस पर युवती ने जहर गटक लिया। इस बीच युवक के परिजन भी वहां आ गए। युवती के जहर गटकने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवती का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
शादी के लिए प्रेमी की चौखट पर पहुंची युवती, इन्कार पर गटका जहर
0
Previous Articleकिसान केंद्र की आड़ में चल रही थी गैस रिफिलिंग