राजीव नामदेव –
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब मथुरा के कई बड़े मंदिरों के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली व प्रयागराज रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में वादी आशुतोष पांडेय के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज और कॉल से धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने इन स्थानों पर अलर्ट जारी करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया।
स्वयं को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट वृंदावन मथुरा का अध्यक्ष बताते हुए आशुतोष पांडेय नामक शख्श ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन में सफर कर रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर +923161832314 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज और कॉल आईं जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, मथुरा समेत कई मंदिरों, प्रयागराज और दिल्ली के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन पर दी। जीआरपी ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि बताया गया कि इससे पहले भी आशुतोष पांडेय के मोबाइल पर इस तरह की धमकियां कई बार मिल चुकी है। प्रयागराज के कई थानों में पहले ही आशुतोष पांडेय ने केस भी दर्ज कराया है।