राजीव नामदेव –
हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक युवक के दोस्त को गिरफ़्तार किया है। आरोपित ने पैसों के लालच में अपने एक साथी संग मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी।
ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीते 24 नवंबर को रवासन नदी के निकट एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। एसएसपी ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने का जिम्मा श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम को सौंपा था।
पुलिस के लिए सबसे पहले मृतक की पहचान करने की चुनौती थी। इसके लिए पुलिस टीम ने एक हज़ार से अधिक श्रमिकों का सत्यापन किया। सीसीटीवी के अलावा 10 हज़ार मोबाइल टावर डंप डेटा की जांच की। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ हनी निवासी सुदर्शन पार्क मोती नगर दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस को जानकारी हुई कि वह मौज मस्ती करने वाला शख्श था तथा जुआ और सट्टा आदि खेलता था। इसके लिए वह तांत्रिकों आदि के संपर्क में भी रहता था। उसका अपने घरवालों से कोई संपर्क नहीं था। इसी बीच पुलिस को घटना वाली रात की एक सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध बाइक सवार नज़र आये। पुलिस टीम उन्हें ट्रेस करते हुए आखिरकार मंजिल तक पहुंच गई। पुलिस ने मामले में एक आरोपित नीरज शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली को हिरासत में लिया। आरोपित से पूछताछ में वारदात का सच निकलकर सामने आया।
पुलिस के मुताबिक़, मृतक ने हाल ही में अपना एक फ्लैट 30 लाख में बेचा था। उस पर कर्ज था, इसमें काफी कर्ज उसने नीरज शुक्ला की मार्फत अलग अलग लोगों से लिया था। फ्लैट बिकने बाद अभय पैसे मौज मस्ती में उड़ा रहा था। नीरज चाहता था कि अभय ऐसे पैसे उड़ाने के बजाय कर्ज चुकाए। लिहाजा नीरज ने अपने साथी नागेंद्र निवासी भुवापुर फरीदाबाद को अपने साथ योजना में शामिल किया। साथ में शराब आदि पीने पिलाने के दौरान उन्होंने अभय के बैंक खाते, ए टी एम पासवर्ड आदि की जानकारी ले ली। इसके बाद आरोपित उसे अपने साथ हरिद्वार लेकर आए। यहां उन्होंने मृतक को शराब पिलाई और रवासन नदी के निकट सूनसान स्थान पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान छिपाने के लिए उन्होंने पत्थर से उसका चेहरा कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद मृतक के पैसे, एटीएम कार्ड आदि लेकर वह चले गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से मृतक के खाते से निकाले गए 1 लाख 4 हज़ार रुपए और एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। जबकि 8 लाख की रक़म खाते में फ्रीज कराई गई है। आरोपित नीरज को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, फ़रार नागेंद्र की तलाश की जा रही है। वहीं एसएसपी ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने वाले एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा सहित पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। उन्होंने पुलिस टीम को 5 हज़ार और आइजी रेंज ने 15 हज़ार के ईनाम की घोषणा की है। खुलासे में कांस्टेबल राहुल देव की खास भूमिका रही।
पुलिस टीम में सीओ जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार, थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा , उप निरीक्षक विक्रम बिष्ट चौकी इंचार्ज चंडी घाट, उप निरीक्षक गगन मैठाणी चौकी इंचार्ज लालढांग , उप निरीक्षक मनोज रावत, एसआई अजय कृष्णा, उप निरीक्षक अंजना चौहान, अपर उप निरीक्षक इरशाद मालिक, एएसआई रणजीत चौहान, एचसीपी मनमोहन सिंह, एचसी बृजमोहन , हेड कॉन्स० शेर सिंह, कॉन्स० राजेंद्र नेगी, कांस्टेबल श्वेता, कॉन्स० राहुल देव, कॉन्स० रमेश,कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल कृष्ण भारद्वाज, कांस्टेबल सौरभ रावत सीआईयू हरिद्वार इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली, कॉन्स० वसीम (एसओजी), कांस विवेक यादव (एसओजी) शामिल रहे।