राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद की लक्सर और सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने दो आरोपितों को स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक़, लक्सर बाज़ार चौकी प्रभारी नवीन चौहान कांस्टेबल किशोर नेगी और दिगंबर के साथ गश्त पर थे। इस दौरान सीमली फाटक के निकट से उन्होंने संदिग्ध युवक को देख रोककर उससे पूछताछ की। पुलिस ने आरोपित से 4.15 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपित ने अपना नाम अश्विनी निवासी महतौली कोतवाली लक्सर बताया।
इधर, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार कांस्टेबर अजीत तोमर और अरुण नेगी के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान उन्होंने अकबरपुर ऊद गांव के मार्ग से आरोपित सचिन निवासी टांडा महतौली को 6.19 ग्राम स्मैक संग गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।