राजीव नामदेव –
हरिद्वार में प्रतिबंधित क्षेत्र में दुकान पर चल रही अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस ने देशी और अंग्रेजी शराब संग एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उधर, रानीपुर पुलिस ने एक आरोपित को 90 पौव्वे देशी शराब संग पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक़, हरिद्वार कोतवाली में तैनात कांस्टेबल जसवीर सिंह और रमेश ने गश्त के दौरान पुराने रानीपुर मोड़ के निकट एक दुकान पर शराब बेचते आरोपित महेश निवासी मायापुर, हरिद्वार को पकड़ा। मौके से 29 पौव्वे देशी और 8 पौव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपित के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, रानीपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर और संजय रावत ने जमालपुर खुर्द के निकट से स्कूटी पर शराब लेकर आ रहे आरोपित अनुज निवासी शिवगढ़ थाना पथरी, हाल निवासी शिवलोक कालोनी बीएचईएल को पकड़ लिया आरोपित से 90 टेट्रा पैक शराब बरामद की गई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपित के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।