आमतौर पर सांप को देखते ही लोग भयभीत हो उठते हैं उस पर काला कोबरा नजर आए तो आम इंसान की हालत क्या होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कोबरा के डसने से गुस्साए युवक ने उसका फन मुंह से चबा डाला।
इससे कोबरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक को अस्पताल से उपचार के बाद अगले दिन छुट्टी मिल गई। युवक की हालत सामान्य बताई गई है। हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरदोई जनपद के टंडियावां थाना क्षेत्र निवासी युवक पुनीत बीते मंगलवार को अपने धान के खेत में काम कर रहा था। इस दौरान एक काला कोबरा उसके पैर से लिपट गया। कोबरा ने उसके पैर पर डस लिया। नाग के डसने के बावजूद पुनीत घबराया नहीं और उसने साहस दिखाते हुए उसे अपने पैर से अलग किया। इस दौरान कोबरा जब उसके काबू नहीं आया तो उसने गुस्से में आकर उसका फन चबा डाला। कोबरा की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आए। पुनीत को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उसे एक रात निगरानी में रखा गया। हालत सामान्य होने पर अगले दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। युवक के नाग का फन चबाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, चिकित्सक डॉ. शेर सिंह का कहना है कि युवक सकुशल है। लेकिन फन चबाते समय कोबरा यदि उसके मुंह में डस लेता अथवा उसका जहर उसके मुंह में चला जाता तो उसके जीवन को खतरा हो सकता था।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मौत से किए दो – दो हाथ…. कोबरा ने डसा तो गुस्से में नाग का फन चबा गया युवक
0
Previous Articleयुवती की शादी से पहले सिरफिरे युवक ने किया ऐसा काम…..
Next Article काम से लौट रहे राजमिस्त्री पर घात लगाकर हमला

