लक्सर पुलिस ने 125 ग्राम अफीम के साथ आरोपी ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। अफीम उत्तर प्रदेश के बदायूं से जनपद में बेचने के लिए लाई गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
        पुलिस के अनुसार, मंगलवार की देर रात को पुलिस को एक मादक पदार्थ तस्कर के मादक पदार्थ की खेप लेकर लक्सर आने की सूचना मिली थी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण और सुल्तानपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रियाज अली, विनोद कुमार, अरुण, और सेठपाल की अलग – अलग टीमों ने लक्सर – हरिद्वार मार्ग पर घेराबंदी कर ली। बुधवार की अलसुबह उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ हरिद्वार मार्ग पर पहुंचे एक संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 125.3 ग्राम अफीम बरामद हुई। साथ ही आरोपी से नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परमेश्वरी निवासी ग्राम नेहथू थाना अलापुर जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अफीम लेकर उत्तराखंड आया यूपी का ड्रग पैडलर गिरफ्तार
0
					 Previous Articleराहत : सर्दियों में ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
				
		
					Next Article 7 नवंबर से शुरू होगा शुगर मिल का पेराई सत्र
				
		
	
 
		