राजीव नामदेव –
कारोबारी के घर काम करने वाली महिला कारोबारी और उसके परिवार को यूरीन मिलाकर बनाईं गई रोटियां ख़िलाती रही। सीसीटीवी लगाए जाने पर जब महिला की घिनौनी हरक़त सामने आई तो घर के लोग सदमें में आ गए। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हैरान कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रियल स्टेट कारोबारी परिवार सहित रहते हैं। कारोबारी ने घरेलू काम काज के लिए एक महिला सहायिका को रखा हुआ है। कई वर्षों से यह महिला उनके घर साफ – सफाई से लेकर खाना बनाने का काम करती है।
कारोबारी के अनुसार, लंबे समय से उनके परिवार के सदस्य बीमार पड़ रहे थे। एक के बाद एक सदस्यों के बीमार होने और तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी उनके बीमार होने का सिलसिला नहीं रुक रहा था। इस बीच उनके घर में नकदी आदि गायब होने की भी घटनाएं हुईं। इन सबको देखते हुए उन्होंने घर में सीसीटीवी लगाए थे। इस दौरान जब उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज चैक की तो देखा कि घर में काम करने वाली महिला आटा बनाने के बर्तन में पहले यूरीन करती है। इसके बाद इसी बर्तन में आटा गूंथकर रोटियां बनाकर वह उन्हें परोस देती है। वीडियो देख वह और उनका परिवार सदमे में आ गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी महिला रीना निवासी शांतिनगर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक़, पहले महिला यूरीन मिलाकर रोटी बनाने से इनकार करती रही। लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो वह चुप हो गई। महिला कब से यूरीन में आटा गूंथकर कारोबारी और उसके परिवार को रोटियां खिला रही थी और क्यों अभी उसने इस बाबत नहीं बताया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।